Sometimes the strongest among us are the ones who smile through silent pain, cry behind closed doors, and fight...
सारी जंगों को जितने वाला भी एक जंग हार जाता है
सामने खड़ी हार को देख वो शायद टूट जाता है
पर बरसों के जंग ने उस योद्धा को यह आत्मविश्वास दिया है
की वह मौत को भी आंखों में देख कर कहे वो जीना चाहता है
उदासी, दुःख और हाथ से छूटती जिंदगी
इन सब का भान हो फिर भी निडरता
और अपनी संतति को खड़ा करने का कर्तव्य बोध
एक इंसान को एक योद्धा, एक भगवान बना जाता है
कभी भी एक आंसू बिना बहाए
आखिरी दिनों तक काम करने वाले मेरे पापा
मैं आपको कैसे भूल पाऊंगा
मैं आप जैसा मजबूत नहीं हूं,
हर दिन आपको याद करके आज भी रोता हूं
प्रार्थना करता हूं बस भगवान से
मुझे आप जैसी शक्ति दे
आप मेरे निर्णयों में किसी तरह अपनी बात रखें
आपको साक्षी मान कर ही मैं कोई निर्णय ले पाता हूं
- प्रत्यूष