Saturday, October 16, 2021

पिता

      "All that we love deeply becomes part of us."

नए पत्ते आएंगे, पुराने गिरते जाएंगे
नए पेड़ उगेंगे, पुराने गिरते जाएंगे
पुराने गिर के उसी मिट्टी में मिल जाएंगे
खाद बन जाएंगे, 
तिल तिल गिरते उस पिता पेड़ की खाद
नई संततियों को पोषित करेंगे
पिता कभी मरता नहीं, 
खुद से खुद को पोषित करता रहता है
बीज नए वृक्ष का निर्माण करते रहते हैं
जंगल बढ़ता जाता है
मरता कोई नहीं, रूप बदलते जाते हैं
और पिता अपने बच्चों में जीवित रहता है

- प्रत्यूष

No comments:

Post a Comment