Sunday, October 03, 2021

पापा थे तो

"Papa, your guiding hand on my shoulders will remain with me forever"

पापा थे तो सपने थे 
तूफानी आसमानों में भी 
अपने पंख तगड़े थे

पापा थे तो शक्ति थे
किसी भी हालातों से लड़ने के लिए भी 
अपने हौसले पक्के थे 

पापा थे तो हिम्मत थे 
कठिन चुनौतियों पर भी 
कदम अपने डगमगाते नहीं थे

पापा थे तो एक एहसास थे
कड़ाके की सर्दी में भी 
रज़ाई वाली गर्मी थे 

पापा थे तो हम बेफिक्र थे 
जिंदगी में मस्ती थी, संगीत था

अब पापा नहीं हैं तो 
जिम्मेदारियों का बोझ है 
अकेले तूफानी आसमानों में उड़ने 
वाले पंख नहीं है

पापा नहीं हैं तो 
हिम्मत नही है हौसला नहीं है 
अकेले जिंदगी से 
लड़ने का जज़्बा नहीं है

पापा नहीं है तो 
रो भी नहीं सकते
बहुतों की हिम्मत जो बनना है

No comments:

Post a Comment