“Only in the agony of parting do we look into the depths of love.”
अलविदा पापा
जी भर आपने जिया, हर काम पूरा अपना किया
अपने जिद्द पर जिया, अपने जिद्द पर गए
पंचतत्व में आप विलीन हो गए
मणिकर्णिका की राख में आप मिल गए
गँगा की लहरों में आप समा गए
पता नहीं फिर कब आपसे मिल पाऊँगा
काशी की हवा और गँगा के पानी में
आपको हमेशा महसूस करूंगा
मेरी हर इच्छा आपने पूरी की
बस अपनी हिम्मत और जीवटता का आशीर्वाद दीजिए पापा
महादेव से यही विनती होगी
की फिर आपका बेटा बन कर जन्म लूँ पापा
- प्रत्यूष
The Last Goodbye
Go forth, go forth upon those ancient pathways,
By which your former fathers have departed.
Thou shalt behold god Varuna, and Yama,
both kings, in funeral offerings rejoicing.
Unite thou with the Fathers and with Yama,
with istapurta in the highest heaven.
Leaving behind all blemish homeward return,
United with thine own body, full of vigor.
— Rigveda 10.14, Yama Suktam
No comments:
Post a Comment