ये तो बिना बने ही बने बनाये हैं
राहुल भईया तो किस्मत ऊपर से लिखवा लाये हैं
जब नेता को ढुंढती जनता आगे
राहुल भईया पीछे पाए जात हैं
भ्रष्टाचार में डूबा जा रहा देश
महंगाई ने ले ली जो बचा रहा शेष
देश की जनता के अवशेषों पर
राहुल भईया पर्यटन करने जात हैं
कलावती के घर नहीं पहुंची अब तक परमाणु बिजली
विदर्भ के किसानों की जान कर्जों ने ले ली
आसाम, उत्तर प्रदेश में हो रहे दंगे
पर राहुल भईया कहीं नहीं दिखाय जात हैं
अमेठी के गावों में आज तक नहीं पहुंची सड़क और बिजली
लोकसभा में उपस्थिति भी काफी कम हो ली
युपी में नाटकबाजी काम न आयी
साइकिल पर जनता ने जम के मुहर लगाई
पर राहुल भईया प्रधानमंत्री बनने जात हैं
ये तो बिना बने ही बने बनाये हैं
राहुल भईया तो किस्मत ऊपर से लिखवा लाये हैं
- प्रत्यूष

No comments:
Post a Comment