Thursday, November 18, 2021

माँ

 “The art of mothering is to teach the art of living to children.”

माँ से सीखा धैर्य
माँ से सीखा शौर्य
माँ से सीखा विश्वास
माँ से सीखा परिहास

माँ से सीखा स्वीकारना 
माँ से सीखा जरूरत पड़ने पर लड़ना
माँ से सीखा प्यार 
माँ से सीखा दुलार 

माँ से सीखा धर्म
माँ से सीखा कर्म 
माँ से सीखा दया 
माँ से सीख रहा हूँ अनुशासन

और यह सब माँ ने सिखलाया नहीं
माँ ने सब जी कर दिखाया

- प्रत्यूष 

No comments:

Post a Comment